Site icon Revoi.in

सुपरस्टार रजनीकांत ने लखनऊ में सीएम योगी से की भेंट, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

Social Share

लखनऊ, 19 अगस्त। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार 72 वर्षीय रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां उनके सरकारी आवास में मुलाकात की। रजनीकांत ने मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पुस्तक व स्मृति चिह्न भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि रजनीकां अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के सिलसिले में तीन दिनों की यूपी यात्रा में हैं। वह शुक्रवार को लखनऊ आए थे। शनिवार शाम वह मुख्यमंत्री आवास गए और उनसे शिष्टाचार भेंट की। रजनीकांत मुख्यमंत्री को अपनी फिल्म दिखाना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह संभव नहीं हो पाया।

रजनीकांत ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संग देखी जेलर

इसके पूर्व दिन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फिल्म ‘जेलर’ की लखनऊ स्थित मॉल में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान रजनीकांत समेत फिल्म की पूरी टीम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। मौर्य ने रजनीकांत की पूरी टीम को यूपी प्रवास के दौरान अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया। साथ ही यूपी में निवेश की असीम संभावनाओं पर भी चर्चा की।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी भेंट की

रजनीकांत ने सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी शिष्टाचार भेंट की थी। होटल ताज से निकलते हुए रजनीकांत ने कहा उन्हें लखनऊ में बहुत अच्छा लग रहा है। उन्‍हें यहां बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को वह अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे।