Site icon hindi.revoi.in

ICC रैंकिंग : सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम, अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की

Social Share

दुबई, 25 दिसम्बर। टीम इंडिया के उप कप्तान व सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में न सिर्फ अपनी बादशाहत कायम रखी है वरन अपने करिअर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हासिल किए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमहार के खाते में मौजूदा समय 904 रेटिंग अंक हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हैं। बुमराह ने इसके साथ ही हमवतन रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिस्बेन में ड्रॉ छूटे तीसरे टेस्ट के बाद दुनिया में पांचवें नंबर के टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करिअर समाप्त करने वाले अश्विन ने 2016 के घरेलू टेस्ट सत्र के दौरान 904 रेटिंग अंक हासिल किए थे। सीनियर ऑफ स्पिनर ने 789 रेटिंग अंकों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर को विराम दिया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट में 21 विकेट ले चुके हैं बुमराह

बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करिअर में कभी भी एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है, लेकिन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 21 विकेट लेने के बाद यह स्ट्राइकर गेंदबाज अपनी क्षमताओं के चरम पर है।

रैंकिंग में शीर्ष पर बुमराह को चुनौती देने वाले एकमात्र गेंदबाज कैगिसो रबाडा हैं, जो वर्तमान में 856 अंकों (सर्वश्रेष्ठ 902) के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पैट कमिंस चौथे (सर्वश्रेष्ठ 914) पर हैं। गेंदबाजों के लिए अन्य बदलावों में, भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में एक भी विकेट नहीं चटकाने के बाद चार पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गए।

यशस्वी पांचवें स्थान पर खिसके, पंत शीर्ष 10 से बाहर

वहीं बल्लेबाजों की सूची में काफी बदलाव हुए क्योंकि ट्रेविस हेड लगातार दूसरे शतक के साथ सीरीज में एक और बड़ा स्कोर बनाने के बाद एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए। भारत के यशस्वी जायसवाल एक पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं और ऋषभ पंत, जो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं जबकि स्टीव स्मिथ ने गाबा में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करते हुए 10वां स्थान हासिल किया है।

केएल राहुल 10 पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं और रवींद्र जडेजा 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गाबा में भारत की खराब पारी के दौरान संघर्षपूर्ण पारी के सहारे उन्होंने नौ पायदान की छलांग लगाई। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे क्लैश) गुरुवार, 26 दिसम्बर से शुरू होगा।

Exit mobile version