Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद का खाता खुला, पंजाब किंग्स 8 विकेट से परास्त

Social Share

हैदराबाद, 9 अप्रैल। मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां खेले गए डबल हेडर के दूसरे मैच में 17 गेंदों के शेष रहते पंजाब किंग्स को आठ विकेट से शिकस्त दी और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दो पराजयों के बाद अपना खाता खोल लिया। वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैचों में पहली पराजय का सामना करना पड़ा।

शिखर के नाबाद 99 रनों के बावजूद पंजाब किंग्स 143 रनों तक ही पहुंच सका

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन की विस्फोटक पारी (नाबाद 99 रन, 66 गेंद, पांच छक्के, 12 चौके) के बावजूद नौ विकेट पर 143 रनों तक ही पहुंच सकी क्योंकि उन्हें सामने से कोई सहयोग नहीं मिला। जवाब में सनराइजर्स ने 17.1 ओवरों में दो विकेट पर ही 145 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

स्कोर कार्ड

पंजाब किंग्स की पारी में मयंक मारकंडे (4-15), मार्को जेंसन (2-16) व उमरान मलिक (2-32) की मारक गेंदबाजी के सामने शिखर के अलावा सिर्फ सैम करन (22 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही दहाई में पहुंच सके। एक समय 15 ओवरों में 88 पर नौ विकेट गिर गए थे। लेकिन शिखर ने अकेले छोर थामते हुए मोहित राठी (नाबाद 1) के साथ सिर्फ 33 गेंदों पर अटूट 55 रनों की साझेदारी से दल को 140 के पार पहुंचाया।

राहुल त्रिपाठी व मार्करम के बीच अटूट 100 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

जवाबी काररवाई में हैदराबाद के दोनों ओपनर नौवें ओवर में 45 रनों पर लौट गए थे। लेकिन राहुल त्रिपाठी (नाबाद 74 रन, 48 गेंद, तीन छक्के 10 चौके) व कप्तान एडेन मार्करम (नाबाद 37 रन, 21 गेंद, छह चौके) ने अटूट 100 रनों की साझेदारी से टीम की जीत पक्की कर दी।

सोमवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version