Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने कायम रखी हल्की उम्मीद, मुंबई इंडियंस की 10वीं पराजय

Social Share

मुंबई, 17 मई। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बावजूद पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में जबर्दस्त संघर्ष किया। हालांकि अंतिम गेंद तक खिंचे मैच में उसे मौजूदा सत्र की 10वीं पराजय झेलनी पड़ी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने तीन रनों की संकीर्ण जीत से नॉकआउट में प्रवेश की हल्की उम्मीद कायम रखी।

राहुल, प्रियम व पूरन ने एसआरएच को दिया मजबूत स्कोर

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सनराइजर्स ने राहुल त्रिपाठी (76 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके), ओपनर प्रियम गर्ग (42 रन, 26 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व निकोलस पूरन (38 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की आक्रामक पारियों से छह विकेट पर 193 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में टिम डेविड की असाधारण कोशिश (46 रन, 18 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की कोशिश के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम सात विकेट पर 190 रनों तक पहुंच सका।

रोहित-किशन की मजबूत नींव पर उमरान मलिक ने ब्रेक लगाया

बड़े लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (48 रन, 36 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व ईशान किशन (43 रन, 34 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने 64 गेंदों पर ही 95 रनों की तेज साझेदारी से मजबूत नींव रखी थी। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने इसी स्कोर पर रोहित को लौटाया और उसके बाद उमरान मलिक (3-23) ने लगातार दो ओवरों में तीन विकेट लेकर मुंबइया टीम को दबाव में ला दिया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 17वें ओवर तक 144 पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे।

18वें ओवर में टिम डेविड के बल्ले से निकले 26 रनों ने मैच का रोमांच लौटाया

हालांकि टिम डेविड 18वें ओवर में मैच का पासा पलटते दिखे, जब टी. नजराजन के खिलाफ लगातार तीन सहित कुल चार ऊंचे छक्के  सहित 26 रन जड़ दिए। लेकिन अंतिम गेंद पर गलतफहमी का शिकार होकर वह रन आउट भी हो गए।

स्कोर कार्ड

डेविड के लौटने के बाद मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी। लेकिन अगला ओवर भुवनेश्वर ने मेडन फेकने के साथ एक विकेट भी निकाला। भुवी की यॉर्कर के सामने पड़े बुमराह एक भी रन नहीं ले सके। अंतिम ओवर फजलहक फारूकी ने किया तो अंतिम गेंद पर छक्का जड़ने के बावजूद रमनदीप (नाबाद 14 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) 15 रन ही ले सके।

राहुल ने प्रियम और पूरन के साथ कीं दो विस्फोटक भागीदारियां

इसके पूर्व एसआरएच ने अभिषेक शर्मा (9) को 18 के योग पर खो दिया। लेकिन उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल व प्रियम 43 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर दी तो फिर राहुल व मौजूदा सत्र का तीसरा पचासा जड़ने वाले पूरन ने 42 गेंदों पर 76 रनों की विद्युतीय भागीदारी से 17वें ओवर में स्कोर 172 तक पहुंचा दिया। हालांकि पूरन व राहुल तीन गेंदों के भीतर लौट गए और अंतिम 19 गेंदों पर 21 रन ही आ सके। फिर भी 193 का स्कोर अंत में पर्याप्त साबित हुआ। रमनदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट निकाले।

जीत के बावजूद एसआरएच अपनी आठवीं पोजीशन में सुधार नहीं कर सका

सनराइजर्स ने इस परिणाम के बाद 13 मैचों में छठी जीत से 12 अंक अवश्य बटोर लिए। लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर अंतिम क्षणों तक जारी संघर्ष का नतीजा था कि अंकों में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की बराबरी के बावजूद एसआरएच कमजोर नेट रन रेट के कारण अपनी आठवीं पोजीशन में सुधार नहीं कर सका।

एसआरएच को फिलहाल दूसरी टीमों के परिणाम का इंतजार

अब एसआरएच को लीग चरण के अंतिम दिन पंजाब किंग्स का सामना करना है और देखना यह होगा कि अन्य टीमें तब तक उसके लिए प्लेऑफ के चौथे स्थान की जगह छोड़ती हैं अथवा नहीं। वहीं मुंबई इंडियंस (13 मैचों में 10वीं हार के बाद छह अंक) अपने अंतिम स्थान पड़ा हुआ है और उसका अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होना है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास प्लेऑफ में प्रवेश का तीसरा मौका

इस बीच बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के पास प्लेऑफ का दूसरा टिकट कन्फर्म करने का तीसरा अवसर रहेगा, जब डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में उसकी कोलकाता नाइट राइडर्स से मुलाकात होगी। पूर्व के दो मैचों में वह गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मौका गंवा चुका है। वहीं कोलकाता टीम हारी तो उसकी चुनौती समाप्त हो जाएगी।

Exit mobile version