Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, उमरान व भुवी ने पंजाब किंग्स को दबोचा

Social Share

मुंबई, 17 अप्रैल। शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद शानदार वापसी कर चुके सनराइजर्स हैदराबाद को यहां डॉ. डीवाई स्टेडियम में रविवार को अपने गेंदबाजों – उमरान मलिक (4-28) और भुवनेश्वर कुमार (3-22) का बल मिला और उसने पंजाब किंग्स को सात गेंदों के रहते सात विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी जीत अर्जित कर स्वयं को शीर्ष चार में शामिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम लिएम लिविंगस्टन के अर्धशतक (60 रन, 33 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बावजूद 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 151 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में एसआरएच ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 152 रन बना लिए।

विलियम्सन एंड कम्पनी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची

केन विलियम्सम के नेतृत्व वाले एसआरएच के खाते में चौथी जीत के बाद छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तीनों के आठ-आठ अंक) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब किंग्स की छह मैचों में यह तीसरी हार थी और वह छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

मारक्रम व पूरन ने अटूट 75 रन जोड़कर एसआरएच को मंजिल दिलाई

अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी (34 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और अभिषेक शर्मा (31 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके)  ने दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की जबकि एडेन मारक्रम (नाबाद 41 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और निकोलस पूरन (नाबाद 35 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 75 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व चोटिल मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में शिखर धवन की अगुआई में उतरे पंजाब किंग्स की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने इसी मैच में आईपीएल के अपने 150 विकेट पूरे किए, व साथी गेंदबाजों ने बिगाड़ दी और शिखर (8) सहित चार बल्लेबाज 61 के योग पर लौट चुके थे।

लिविंगस्टन और शाहरुख की 71 रनों की भागीदारी निरर्थक

लिविंगस्टन ने शाहरुख खान (26 रन) के साथ पांचवें विकेट पर 71 रन जोड़कर टीम को उबारने की कोशिश की। लेकिन भुवनेश्वर व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ उमरान  ने आखिरी चार ओवरों में सिर्फ 19 रनों की कीमत पर पंजाब किंग्स के छह विकेट उखाड़ दिए।

लिविंगस्टन सहित अंतिम 5 बल्लेबाज 151 के स्कोर पर आउट हुए

इनमें लिविंगस्टन सहित अंतिम पांच बल्लेबाज तो सात गेंदों के अंदर 151 के स्कोर पर चलते बने। लिविंगस्टन को भुवी ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर चलता किया (6-151) और अंतिम ओवर में श्रीनगर के 22 वर्षीय मीडियम पेसर उमरान के सामने चार बल्लेबाज इसी स्कोर पर निबट गए।

राजस्थान रॉयल्स व केकेआर की टक्कर आज

इस बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक हैं।

Exit mobile version