मुंबई, 17 अप्रैल। शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद शानदार वापसी कर चुके सनराइजर्स हैदराबाद को यहां डॉ. डीवाई स्टेडियम में रविवार को अपने गेंदबाजों – उमरान मलिक (4-28) और भुवनेश्वर कुमार (3-22) का बल मिला और उसने पंजाब किंग्स को सात गेंदों के रहते सात विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी जीत अर्जित कर स्वयं को शीर्ष चार में शामिल कर लिया।
That's that from Match 28.
Aiden Markram finishes off things in style as @SunRisers win by 7 wickets.#TATAIPL #PBKSvSRH pic.twitter.com/njYoptmhFw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम लिएम लिविंगस्टन के अर्धशतक (60 रन, 33 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बावजूद 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 151 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में एसआरएच ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 152 रन बना लिए।
विलियम्सन एंड कम्पनी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची
केन विलियम्सम के नेतृत्व वाले एसआरएच के खाते में चौथी जीत के बाद छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तीनों के आठ-आठ अंक) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब किंग्स की छह मैचों में यह तीसरी हार थी और वह छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
मारक्रम व पूरन ने अटूट 75 रन जोड़कर एसआरएच को मंजिल दिलाई
अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी (34 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और अभिषेक शर्मा (31 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की जबकि एडेन मारक्रम (नाबाद 41 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और निकोलस पूरन (नाबाद 35 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 75 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
इसके पूर्व चोटिल मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में शिखर धवन की अगुआई में उतरे पंजाब किंग्स की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने इसी मैच में आईपीएल के अपने 150 विकेट पूरे किए, व साथी गेंदबाजों ने बिगाड़ दी और शिखर (8) सहित चार बल्लेबाज 61 के योग पर लौट चुके थे।
ICYMI: Milestone Alert 🚨
1⃣5⃣0⃣ wickets and counting in #TATAIPL for @BhuviOfficial as he picked up a 3-wicket haul in the first innings 👏👏
Follow the game ➡️ https://t.co/WC7JjTqlLB#PBKSvSRH pic.twitter.com/NHrId3AMMV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
लिविंगस्टन और शाहरुख की 71 रनों की भागीदारी निरर्थक
लिविंगस्टन ने शाहरुख खान (26 रन) के साथ पांचवें विकेट पर 71 रन जोड़कर टीम को
लिविंगस्टन सहित अंतिम 5 बल्लेबाज 151 के स्कोर पर आउट हुए
इनमें लिविंगस्टन सहित अंतिम पांच बल्लेबाज तो सात गेंदों के अंदर 151 के स्कोर पर चलते बने। लिविंगस्टन को भुवी ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर चलता किया (6-151) और अंतिम ओवर में श्रीनगर के 22 वर्षीय मीडियम पेसर उमरान के सामने चार बल्लेबाज इसी स्कोर पर निबट गए।
Stumps were flying, catches being taken and there was a lot of pace courtesy Umran Malik!
Not a run scored in the final over of the innings and Malik ends up with figures of 4/28 🔥🔥#PBKSvSRH #TATAIPL
Follow the game here https://t.co/NsKw5lnFjR pic.twitter.com/w7CJoSwIVY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
राजस्थान रॉयल्स व केकेआर की टक्कर आज
इस बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक हैं।