Site icon Revoi.in

सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया पति का संदेश – ‘कोई भी जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती’

Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार दूसरे दिन उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सोशल मीडिया पर नजर आईं। शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के X हैंडल पर सुनीता का एक वीडियो ठीक उसी अंदाज में जारी हुआ, जैसे सीएम केजरीवाल वीडियो मैसेज जारी करते रहते हैं।

इस वीडियो में सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद अपने पति अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है।

बकौल सुनीता, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है और वह जल्द ही लौटेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह कोई भी वादा पूरा करने में असफल रहे हों। उन्होंने महिलाओं को उस योजना के क्रियान्वयन का भी आश्वासन दिया, जिसके तहत योग्य लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है। मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है।’ उन्होंने कहा कि उनका जन्म संघर्षों के लिए हुआ है और वह भविष्य में भी बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

फिलहाल सुनीता केजरीवाल के शब्दों में यह वीडियो जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद संभाल सकती हैं। दरअसल, ‘आप’ कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों को संबोधित इस वीडियो संदेश में सुनीता केजरीवाल को उसी सेटिंग में बैठे देखा जा सकता है, जिनका इस्तेमाल सीएम केजरीवाल अपने संदेश देने के लिए करते थे।

हालांकि ‘आप’ ने साफ किया है कि केजरीवाल पर केवल आरोप लगाए गए हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। ज्ञातव्य है कि सीएम केजरीवाल को PMLA कोर्ट ने शुक्रवार की शाम छह दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें 28 मार्च को अपराह्न दो बजे कोर्ट में पेश किया जाना है।