पंचकूला, 20 जुलाई। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूगी में उनकी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। इस क्रम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के शनिवार को यहां एक रैली में हरियाणा के लिए पांच गारंटियों का एलान किया, जिन्हें केजरीवाल की गांरटी नाम दिया गया है। इसमें महिलाओं के लिए हर माह 1000 रुपये और मुफ्त बिजली जैसे वादे किए गए हैं।
हरियाणा को मिली 'केजरीवाल की गारंटी'💯
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली के CM @ArvindKejriwal जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने पंजाब के सीएम @BhagwantMann जी, सांसद @SanjayAzadSln जी, सांसद @SandeepPathak04 जी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @DrSushilKrGupta जी… pic.twitter.com/05mEnalUSz
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 24 घंटे पहले ही घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी और अरविंद केजरीवाल सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे।
हरियाणा के बेहतर भविष्य के लिए @KejriwalSunita जी ने Launch की केजरीवाल जी की 5 Guarantee । LIVE #KejriwalKi5Guarantee https://t.co/LAHOhpX3fS
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
हरियाणा की जनता के नाम केजरीवाल की 5 गारंटी 🔥💯
CM @ArvindKejriwal जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी सांसद @SanjayAzadSln जी व सांसद @SandeepPathak04 जी की मौजूदगी में हरियाणा की जनता के लिए जारी की 'केजरीवाल की गारंटी' 👇💯
बदलेंगे हरियाणा का… pic.twitter.com/RuxUgXmY85
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
‘मोदी जी ने हरियाणा के लाल को जेल में डाला‘
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी का जन्म 16 अगस्त, 1968 को जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान जी उनसे कुछ बड़ा करवाना चाहते थे। इसलिए हरियाणा में पैदा हुए अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी पार्टी बनाई और पहले चुनाव में ही मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सरकारी स्कूल अच्छे कर दिये, लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। मोहल्ला क्लीनिक में लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है। मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी चोर हैं। यदि अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता।’
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब हरियाणा वाले अपने बेटे अरविंद केजरीवाल जी का साथ देंगे। तीन माह बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के लोग केजरीवाल जी का साथ देंगे और भाजपा को एक भी सीट नहीं देंगे।