Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : गत चैम्पियन KKR की जीत में सुनील नरेन चमके, CSK की लगातार पांचवीं पराजय

Social Share

चेन्नई, 11 अप्रैल। गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  को शुक्रवार की रात यहां हरफनमौला सुनील नरेन (3-13 और 44 रन, 18 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) सहित अन्य खिलाड़ियों के उपयोगी अंशदान का सहारा मिला और उसने पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंदों के रहते आठ विकेट से पस्त करने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में तीसरी जीत से खुद की पोजीशन सुधार ली।

आईपीएल में अपने तीसरे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा सीएसके

सच पूछें तो चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पूरे सत्र से बाहर होने के बाद बागडोर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों आने के बावजूद सीएसके की दुर्दशा का अंत नहीं हुआ और घरेलू मैदान यानी एमए चिदांबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम नौ विकेट पर 103 रनों तक ही पहुंच सकी। आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर था। जवाब में अंजिक्य रहाणे एंड कम्पनी ने 10.1 ओवरों में ही दो विकेट पर 107 रन बना लिए।

KKR तीसरे स्थान पर, घर में पहली बार CSK की लगातार तीसरी हार

केकेआर ने पांच मैचों में तीसरी जीत के सहारे छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीन पायदान की छलांग लगाने के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है वहीं घरेलू मैदान पर पहली बार लगातार तीसरी पराजय झेलने वाला सीएसके छह मैचों में लगातार पांचवीं हार के बाद सिर्फ दो अंकों के चलते फिसड्डी सनराइजर्स हैदराबाद से एक स्थान ऊपर नौवीं पोजीशन पर पड़ा हुआ है।

वस्तुतः कमजोर लक्ष्य के सामने केकेआर ने धांसू शुरुआत की और क्विंटन डिकॉक (23 रन, 16 गेंद, तीन छक्के) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 46 रन जोड़ दिए। हालांकि अंशुल कम्बोज (1-19) ने पांचवीं ओवर में डिकॉक को बोल्ड मार दिया। लेकिन सुनील ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में दिखे और उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 20 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग सांत ओवरों में स्कोर 85 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद (1-8) ने सुनील को पचासा बनाने से रोका तो रिंकू सिंह (नाबाद 15 रन, 12 गेंद,एक छक्का, एक चौका) दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। 11वें ओवर में रिंकू ने रवींद्र जडेजा की पहली वैध गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

शिवम दुबे रहे सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर

इसके पूर्व केकेआर के स्पिन मूलक आक्रमण के सामने सीएसके की पारी चरमरा उठी। सुनील, हर्षित राणा (2-16) व वरुण चक्रवर्ती (2-22) ने विपक्षी बल्लेबाजों को एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं करने दी। मोईन अली (1-20) व हर्षित ने 16 रनों के स्कोर पर क्रमशः डेवोन कॉनवे (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) व रचिन रवींद्र (4) को लौटाया तो फिर विजय शंकर (29 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व राहुल त्रिपाठी (16 रन, 22 गेंद, एक चौका) के बीच 43 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। यह भागीदारी टूटने के बाद टीम को सर्वोच्च स्कोरर शिवम दुबे (नाबाद 31 रन, 29 गेंद, तीन चौके) ने एक छोर थामते हुए किसी तरह दल का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

शनिवार के मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (लखनऊ, अपराह्न 3.30 बजे), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version