Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी –  प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचेगी यह टीम!

Social Share

मुंबई, 10 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें संस्करण में लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमें खेल रही हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही टीमें अंक तालिका में फिलवक्त शीर्ष दो पोजीशन पर बनी हुई हैं और आज इन दोनों की मौजूदा सत्र में दूसरी मुलाकात हो रही है। इस मैच की विजेता प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में निडर होकर खेल रही, उसे हराना मुश्किल

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के महान सलामी बल्लेबाजों में एक सुनील गावस्कर ने इस मैच से पहले भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाले गुजरात टाइटंस को हराना मुश्किल है। गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसके खिलाड़ी नतीजों की चिंता किए बिना निडर होकर खेल रही है। यही टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाएगी।

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सनी गावस्कर ने कहा,  ‘गुजरात टीम इतनी आजादी के साथ खेल रही है और उस टीम के खिलाडी निडर हैं। उनके खेल में कोई डर नहीं है। बेशक, आप जीतना चाहते हैं। यहां तक ​​कि जब आप अपने ही मैदान में खेल रहे हों, लेकिन हारने का मतलब यह नहीं है कि दुनिया खत्म हो गई। वे अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं।’

हरभजन सिंह ने भी किया हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी का समर्थन

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी गुजरात टाइटंस को अपना समर्थन दिया है। भज्जी ने कहा कि गुजरात की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। हार्दिक पांड्या की टीम बहुत मजबूत है। राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा उन्हें आवश्यक आत्मवश्विास दे रहे हैं। इस टीम को हराना बहुत मुश्किल है।

Exit mobile version