Site icon Revoi.in

टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई सुनील शेट्टी की फिल्म ‘उड़ जा नन्हे दिल’

Social Share

मुंबई, 18 सितम्बर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा 87वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए फिल्म ‘उड़ जा नन्हे दिल’ का चयन किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। स्वरूप राज मेदारा निर्देशित फिल्म का निर्माण ऐश्वर्या यादव, श्रिया तोरणे और ध्रुव करुणाकर ने किया है।

निर्देशक राज मेदारा ने कहा कि फिल्म ‘उड़ जा नन्हे दिल’ की कहानी की पवित्रता और भावनाएं हर व्यक्ति की आत्मा को छू जाती हैं। बच्चे हों या बड़े, अमीर हों या गरीब, यह एक ऐसी कहानी है, जो हम सभी से जुड़ी हो सकती है।

फिल्म के निर्माता ध्रुव करुणाकर ने कहा कि ‘उड़ जा नन्हे दिल’ का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो रहा है। हालांकि यह बच्चों की फिल्म है, लेकिन इसमें माता-पिता के लिए भी एक खूबसूरत संदेश है।

आधुनिक माता-पिता के लिए एक प्रेरणा है यह फिल्म : सुनील शेट्टी

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि यह बच्चों के बारे में एक फिल्म है। सभी को काम का समान अवसर दिया जाना चाहिए। यह फिल्म निश्चित रूप से आधुनिक माता-पिता के लिए एक प्रेरणा है। यह वर्तमान पीढ़ी है, जो समानता में विश्वास करती है। ऐसे कई माता-पिता हैं, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे अपना जीवन जिएं। उन्होंने कहा कि इस कहानी में माता-पिता की ईमानदारी और अपने बच्चों की देखभाल के बारे में एक साधारण सी बात प्रस्तुत की गई है।