Site icon hindi.revoi.in

यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ीं, अब एक जुलाई को खुलेंगे विद्यालय

Social Share

लखनऊ, 13 जून। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में गर्मी का अवकाश 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब ये विद्यालय एक जुलाई से खुलेंगे। प्रदेश में अचानक बढ़े तापमान और गर्मी को देखते हुए शासन की ओर से छुट्टियों को ग्रीष्मावकाश बढ़ाया गया है। हालांकि शिक्षकों और शिक्षामित्र को स्कूल में उपस्थित रहना होगा।

विभाग के नए आदेश का शिक्षक संघों ने स्वागत किया

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पड़ रही अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर कई शिक्षक संघों द्वारा गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की गई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भी पत्र लिखा गया था। अब विभाग के नए आदेश का शिक्षक संघों ने स्वागत किया है।

शिक्षकों और शिक्षामित्रों को जाना होगा स्कूल

बेसिक परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि 30 जून तक अवकाश के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद रहेगा। एक जुलाई से बच्चे नियमित रूप से अपनी कक्षाओं में उपस्थित होंगे। सुरेंद्र तिवारी ने अपने आदेश में कहा है कि 16 जून से विद्यालय अपने निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे तथा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक प्रशासनिक तथा अन्य कार्य को पूरा करेंगे। इसके साथ ही मानयता प्राप्त विद्यालय के लिए विद्यालय प्रबंध समिति तथा आवश्यक निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्जनपदीय और अंत:जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। 20 जून से ऐसे शिक्षकों को, जिन्हें स्थानांतरण सुविधा का लाभ मिला है, अपने विद्यालय में पदभार ग्रहण करने के लिए रिलीज भी किया जाना है।

एसएमएस शिक्षकों में इस बात को लेकर आशंका है कि परिषद द्वारा शिक्षकों के लिए विद्यालय तो खोल दिए गए हैं, लेकिन छात्रों के लिए विद्यालय एक जुलाई से खुलेगा। ऐसे में कहीं शिक्षक को, जो स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण करा चुके हैं, दूसरे विद्यालय में रिलीव करने की प्रक्रिया को कहीं स्थागित न कर दिया जाए।

Exit mobile version