हांगझू, 26 सितम्बर। भारतीय दल ने 19वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को जहां एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते। इसके साथ ही भारत के खाते में अब तक तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य सहित 14 पदक आए हैं। इन पदकों के साथ भारत अब हांग कांग के पीछे है।
इस बीच टेनिस में डेविस कप स्टार सुमित नागल व अंकिता रैना ने अपने एकल मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि युकी भांबरी व अंकिता रैना की मिश्रित जोड़ी भी अंतिम आठ में जा पहुंची है। लेकिन रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गई।
सुमित की अब शीर्षस्थ झीझेन झांग से टक्कर होगी
इसी माह लखनऊ में मोरक्को के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-2 टाई में भारत के लिए अपने दोनों रबर जीतने वाले सुमित नागल ने कजाखस्तान के बेबिट झुकाएव को 7-6, 6-4 से हराकर अंतिम आठ का टिकट पाया। पांचवें वरीय नागल की अब सेमीफाइनल के साथ पदक दौड़ में प्रवेश करने के लिए सर्वोच्च वरीय चीनी स्पर्धी झीझेन झांग से टक्कर होगी।
वहीं महिला एकल में भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में 6-1 6-2 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 198 वें स्थान पर काबिज अंकिता रैंकिंग में 354वें स्थान की खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अपने तीनों ब्रेक भुनाने में सफल रही। अंकिता को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा।
युकी व अंकिता ने पाक टीम को एक भी गेम नहीं लेने दिया
भारत के लिए दिन का अंतिम मैच खेलने उतरी युकी व अंकिता की मिश्रित जोड़ी ने पाकिस्तानी टीम को एक भी गेम नहीं लेने दिया और सारा खान और अकील खान को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी।
एकल में रामकुमार और ऋतुजा को पराजय झेलनी पड़ी
इसके पूर्व पुरुष एकल में रामकुमार विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज योसुके वतानुकी की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे। रामकुमार ने जापान के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दो घंटे और 40 मिनट तक चले मुकाबले को 5-7, 7-6, 5-7 से हार गए। महिला एकल में ऋतुजा भोसले को भी पराजय झेलनी पड़ी। रैंकिंग में 336वें स्थान पर काबिज भोसले को फिलीपींस की अलेक्जेंडर एला (विश्व रैंकिंग 190) ने एक घंटा 51 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया।
महिला युगल में भी चुनौती समाप्त
महिला युगल में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। दूसरे दौर के मैच में तीसरी सीड अंकिता व प्रार्थना थोम्बारे की जोड़ी थाईलैंड की अंचिसा चांटा व पुनिस कोवापिटुक्टेड के हाथों 5-7, 2-6 से हार गई। वहीं ऋतुजा भोसले व के थांडी की जोड़ी एक अन्य मैच में हांगकांग की युडिस चोंग व हांग वांग के हाथों 4-6, 1-6 से परास्त हुई।