Site icon Revoi.in

मोंटे कार्लो मास्टर्स : सुमित नागल का साहसिक सफर खत्म, दूसरे दौर में सीडेड होल्गर रूने से तीन सेटों में हारे

Social Share

मोंटे कार्लो, 11 अप्रैल। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल का यहां मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में साहसिक सफर समाप्त हो गया, जब वह बारिश से बाधित दूसरे दौर के मैच में सातवें वरीय डेनिस खिलाड़ी होल्डर रुने के खिलाफ तीन सेटों के संघर्ष में हार गए।

होल्डर रूने ने कोर्ट नंबर तीन पर दो घंटे 11 मिनट की कश्मकश में 26 वर्षीय सुमित को 6-3, 3-6, 6-2 से मात दी। बुधवार को यह मुकाबला बारिश के चलते बीच में रोकना पड़ा तो सुमित दूसरे सेट में 1-2 गेम से पीछे थे। लेकिन दोबारा खेल शुरू होने पर उन्होंने सेट जीतकर स्कोर 1-1 बराबर कर दिया। फिलहाल तीसरे सेट में रूने ने नागल की दो बार सर्विस तोड़कर जीत हासिल कर ली।

मुख्य ड्रॉ में पहली जीत से सुमित ने रच दिया था इतिहास

फिलहाल इस हार के बावजूद नागल के लिए यह क्लेकोर्ट मास्टर्स टूर्नामेंट यादगार बन गया क्योंकि एटीपी रैंकिंग में 95वें नंबर के इस खिलाड़ी गत सोमवार को एटीपी टूर के किसी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था।

नागल ने पहला सेट गंवाने के बाद विश्व नंबर 35 इतालवी माटेओ अर्नाल्डी को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया था। नागल के करिअर में यह तीसरी बार था, जब उन्होंने शीर्ष 50 में शामिल किसी खिलाड़ी को मात दी थी। इसके पूर्व क्वालीफायर में दो मुकाबले जीतकर नागल मोंटे कार्लो मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में शामिल होने वाले विजय अमृतराज (1977) और रमेश कृष्णन (1982) के बाद तीसरे भारतीय बने थे।

बोपन्ना व एब्डेन की जोड़ी अंतिम 16 में परास्त

प्रतियोगिता के पुरुष युगल मुकाबले में विश्व नंबर एक भारतीय सितारे रोहन बोपन्ना और उने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन भी उतरे थे। लेकिन उन्हें अंतिम 16 में क्रोएशिया के मैट पाविच व अल सल्वाडोर के मार्शेलो अरेवालो के हाथों 3-6, 6-7 (6) से हार झेलनी पड़ी।