Site icon hindi.revoi.in

नॉर्डिया ओपन टेनिस : सुमित नागल ने जीत के साथ की शुरुआत, स्वीडिश इलियास यमेर को दी शिकस्त

Social Share

बस्टाड (स्वीडन), 16 जुलाई। भारत के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां नॉर्डिया ओपन ATP 250 टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। इस क्रम में उन्होंने पिछले दरवाजे  प्रवेश पाने वाले (वाइल्ड कार्ड) मेजबान देश के इलियास यमेर को शिकस्त दी।

इसी माह पेरिस ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार झज्जर (हरियाणा) के 26 वर्षीय नागल ने सेंटर कोर्ट पर दमदार खेल दिखाया और राउंड 32 के मैच में इलियास यमेर के खिलाफ एक घंटा 38 मिनट में 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। दिलचस्प यह है कि नागल ने पहली बार यमेर को शिकस्त दी है। पूर्व की दो मुलाकातों में भारतीय खिलाड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा था।

अब अर्जेंटीनी मारियानो नवोन से होगी मुलाकात

बीते सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में करिअर के सर्वश्रेष्ठ 68वें स्थान पर जा पहुंचे नागल पिछले वर्ष स्प्लिट ओपन (क्रोएशिया) और 2019 में ल्यों (फ्रांस) में यमेर से हार गए थे। सुमित का अगला मुकाबला विश्व में 36वें नंबर के अर्जेंटीनी खिलाड़ी मारियानो नवोन से होगा।

बोपन्ना पहली बार बालाजी के साथ जोड़ी बनाकर हैम्बर्ग ओपन में खेलेंगे

इस बीच रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी एटीपी टूर प्रतियोगिता में पहली बार जोड़ी बनाकर खेलने के लिए तैयार हैं। पेरिस ओलम्पिक के पुरुष युगल में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले हैम्बर्ग ओपन में इस भारतीय जोड़ी का पहला मुकाबला बुधवार को मार्क वॉलनर व जैकब श्नाटर की जर्मन जोड़ी से होगा।

Exit mobile version