Site icon hindi.revoi.in

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज से 15 दिनों तक बंद रहेगा, एयर स्ट्रिप के रखरखाव का कार्य होगा

Social Share

सुल्तानपुर,10 जून। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार,11 जून से 25 जून की मध्य रात्रि तक आवागमन बाधित रहेगा। एक्सप्रेस वे पर करीब पांच किलोमीटर लम्बी एयर स्ट्रिप बनाई गई है, जिसके रखरखाव का काम होना है। इस दौरान यहां एक बार फिर वायु सेना के विमानों की गर्जना सुनने को मिलेगी। जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसको लेकर एयर स्ट्रिप का जायजा लिया था।

2021 में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हुआ था उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरी है। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवम्बर, 2021 को लोकार्पण किया था। तहसील क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप का निर्माण हुआ है।

लोकार्पण के समय पीएम मोदी की मौजूदगी में सेना के कई लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर उतरे थे और उड़ान भरकर आसमान में करतब दिखाया था। इस दौरान भारतीय वायु सेना के जंगी बेड़े में शामिल लड़ाकू विमानों जगुआर, सुखोई और मिराज ने एक्सप्रेस वे पर जब बारी-बारी से लैंडिंग की तो पूरा माहौल वायु सेना के शौर्य और पराक्रम के अभूतपूर्व प्रदर्शन से सराबोर हो गया था। करीब 45 मिनट तक चले एयर शो के दौरान इन लड़ाकू विमानों ने न सिर्फ लैंडिंग की बल्कि विमान में ईंधन भरने और तकनीकी परीक्षण भी करने का सफल प्रयोग भी किया था।

अब चूंकि एयर स्ट्रिप के रखरखाव का काम होना है, ऐसे में यूपीडा का कहना है कि यात्रियों को इस अवधि के दौरान बदले मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, वायु सेना और यूपीडा के अधिकारियों ने मीटिंग की थी। सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि एयर स्ट्रिप के रखरखाव का काम होना है और यहां सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने की तैयारी है।

Exit mobile version