Site icon hindi.revoi.in

सुखबीर बादल का भगवंत मान पर हमला, बोले – ‘दिल्ली वाले बॉस का ड्राइवर बनने में व्यस्त हैं कठपुतली सीएम’

Social Share

बठिंडा, 10 नवम्बर। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कानून-व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है।

सुखबीर बादल ने बठिंडा में हुई आपराधिक घटना के एक सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए ‘आप’ सरकार पर तीखा हमला बोला है। सीसीटीवी में दिखाया गया है कि एक अपराधी कथित तौर पर एक महिला की चेन छीनने की कोशिश करता है और उसके लिए महिला की गर्दन पकड़ लेता है।

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में सुखबीर बादल ने कहा, ‘भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के तहत पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हत्याएं, मादक पदार्थों की तस्करी, जमीन पर कब्जा, अवैध खनन और छीनने की ऐसी घटनाएं रोजमर्रा की बात बन गई हैं।’

इसके साथ ही अकाली नेता बादल ने सीएम मान को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का ‘कठपुतली’ करार दिया है। उन्होंने लिखा, “स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन ‘कठपुतली’ सीएम अपने दिल्ली वाले बॉस अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर की भूमिका निभाने में व्यस्त हैं।”

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भगवंत मान को घेरा

दिलचस्प यह है कि अकाली दल नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से भी ‘आप’ सरकार को घेरा गया है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी राज्य की कानून व्यवस्था में कथित गिरावट को लेकर भगवंत मान पर निशाना साधा है।

नवजोत सिद्धू ने भी कथित चेन-स्नैचिंग वाले सीसीटीवी फुटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘चेन स्नैचिंग, जबरन वसूली, भयानक हत्याएं पंजाब में दैनिक दिनचर्या हैं! गृह मंत्री और मुख्यमंत्री गहरी नींद में हैं। यह शुतुरमुर्ग मानसिकता पंजाब के लोकतंत्र के लिए कयामत का दिन साबित होगी। जागिए, सीएम साहब। यह बठिंडा में हो रहा है।’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बाद अकाली नेता सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार से पंजाब में भी ‘आबकारी घोटाले’ की जांच की मांग की है।

Exit mobile version