Site icon Revoi.in

सुकेश चंद्रशेखर का दावा – सीएम केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक के पैसे दिए

Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले में हो रहे पुनर्निमाण में आए फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक पर जो खर्च हुआ है, वो सारा पैसा उसने दिया है। सुकेश ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर यह दावा किया है।

दिल्ली एलजी को लिखे पत्र में सुकेश ने दिया खर्च का ब्यौरा

सुकेश ने पत्र में कहा है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से फर्नीचर का चयन उन तस्वीरों के आधार पर किया गया था, जो मैंने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को ह्वाट्सएप और फेस टाइम चैट के जरिए भेजे थे। पत्र में कहा गया है कि 15 प्लेट और 20 चांदी के गिलास, कुछ मूर्तियां और कई कटोरे, चांदी के चम्मच, आधिकारिक आवास पर पहुंचाए गए।

चंद्रशेखर ने पत्र में उन सभी सामानों का ब्यौरा दिया है, जो उसके मुताबिक उसने केजरीवाल के लिए खरीदा था। इसमें 45 लाख रुपये का ऑलिव ग्रीन रंग का 12 सीटर डाइनिंग टेबल,  केजरीवाल और उनके बच्चों के बेडरूम के लिए 34 लाख रुपये की ड्रेसिंग टेबल, 18 लाख रुपये के सात आईने, 28 लाख के 30 पीस रग्स, बेडस्प्रेड्स और तकिए, 45 लाख की पामराई की तीन दीवार घड़ियां शामिल हैं।

सभी फर्नीचर इटली और फ्रांस से मंगाए गए थे

सुकेश ने पत्र में यह भी दावा किया, ‘ये सब फर्नीचर मैंने मुंबई और दिल्ली से बिलिंग पर खरीदे थे, क्योंकि ये सभी फर्नीचर इटली और फ्रांस से मंगाए गए थे। सुकेश के अनुसार सारे फर्नीचर सीधे केजरीवाल के दफ्तर भेजे गए थे, जहां से मेरे स्टाफ ऋषभ शेट्टी ने उन्हें उनके आवास पर लगाया था। इस बात का सबूत में जांच एजेंसी को भी उपलब्ध करा सकता हूं। मेरे पास केजरीवाल और सिसोदिया संग हुए ह्वाट्सएप चैट मौजूद हैं।’