Site icon hindi.revoi.in

बलूचिस्तान में पुलिस बल पर आत्मघाती विस्फोट, अब तक नौ की मौत, कई घायल

Social Share

नई दिल्ली, 6 मार्च। पाकिस्तान में एक बार फिर बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है। एसएसपी काची महमूद नोटजई ने बताया कि एक अन्य आतंकी घटना में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गई, जबकि हमले में 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, धमाका बोलन के कंबरी पुल इलाके के पास हुआ है। सुरक्षा बल के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक के पास धमाका हुआ, जिसके कारण ट्रक पलट गया। घटना के तुरंत बाद घायलों को मंडल मुख्यालय अस्पताल में इलाज के लिए ट्रांसफर किया जा रहा है।

पुलिस ने साझा किया कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवान सिबी में एक कार्निवाल में ड्यूटी करने के बाद क्वेटा लौट रहे थे। एसएसपी महमूद नोटजई ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक आत्मघाती हमला था, हालांकि, जांच के बाद विस्फोट की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है।

Exit mobile version