Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, 12 लोगों की मौत, 21 अन्य घायल

Social Share

इस्लामाबाद, 11 नवम्बर। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला अदालत के बाहर मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ, जब कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी कार में ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हुए। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक कार विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। भारत की सभी प्रमुख जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं। मंगलवार को ही गृह मंत्रालय ने एनआईए से मामले की जांच कराने का फैसला किया है।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले – यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का संदेश

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती करार देते हुए कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का संदेश है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह सक्षम है।’ उन्होंने कहा कि यह केवल सीमा या बलूचिस्तान का मामला नहीं है, बल्कि पूरी पाकिस्तान के लिए खतरा है।

धमाके में कई वकील और आम नागरिक घायल

स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाका उस समय हुआ, जब कोर्ट क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और भीड़ मौजूद थी। धमाके में कई वकील और आम नागरिक घायल हुए। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा बल और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, जो धमाके के कारण, संभावित लापरवाही और अन्य कारकों की छानबीन कर रही हैं। घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सभी कोर्ट गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की।

घायलों में ज्यादातर वकील और याचिकाकर्ता शामिल हैं। धमाके के बाद पूरी कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कोर्ट परिसर को फौरन खाली करवाया। कोर्ट में मौजूद लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया। वहीं, अदालत की सारी गतिविधियां भी रोक दी गईं।

कई बड़े अधिकारियों ने किया दौरा

धमाके की सूचना मिलते ही इस्लामाबाद के डीआईजी, चीफ कमिश्नर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। बचाव टीमों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इस्लामाबाद के पिम्स अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

 

Exit mobile version