Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : सुदर्शन व मिलर ने सुनिश्चित की गुजरात टाइटंस की दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स फिर परास्त

Social Share

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। मध्यक्रम बल्लेबाज साई सुदर्शन के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 62 रन, 48 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और उनकी दो अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान पर छह विकेट से शिकस्त दी और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरी जीत के साथ 10 टीमों के बीच खुद को शिखर पर पहुंचा दिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 163 रन बनाकर 11 गेंदों के रहते आसान जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या की टीम ने घर (अहमदाबाद) में खेले गए उद्घाटन मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स को भी हराया था वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों उसके घर (लखनऊ) में मात खानी पड़ी थी।

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस की शुरुआत ठोस नहीं थी और एनरिक नोर्के (2-39) व खलील अहमद (1-38) के सामने छह ओवरों में 54 रनों के भीतर ऋद्धिमान साहा (14 रन, सात गेंद, एक छक्का, दो चौके), शुभमन गिल (14 रन, 13 गेंद, तीन चौके) व कप्तान हार्दिक (6) लौट चुके थे।

सुदर्शन-मिलर ने अटूट 56 रनों की भागीदारी से जीत पक्की की

लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले विजय शंकर (29 रन, 23 गेंद, तीन चौके) के साथ 44 गेंदों पर 53 रनों की ठोस भागीदारी से गाड़ी पटरी पर लौटाई। फिर डेविड मिलर (नाबाद 31रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग सिर्फ 29 गेंदों पर अटूट 56 रन जोड़कर दल को मंजिल तक पहुंचा दिया। इनमें अंतिम 46 रन तो सिर्फ 19 गेंदों पर आ गए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दिल्ली मो. शमी (3-41), राशिद खान (3-31) व अल्जारी जोसेफ (2-29) के सामने कैपिटल्स की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर (37 रन, 32 गेंद, सात चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए जबकि सातवें क्रम पर उतरे अक्षर पटेल (36 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। वॉर्नर व अक्षर के अलावा सरफराज खान (30 रन, दो चौके) व अभिषेक पोरेल (20 रन, 11 गेंद, दो छक्के) ही दहाई में पहुंचे।

बुधवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version