Site icon hindi.revoi.in

ऐसा विचित्र परिणाम, गले के नीचे उतरना मुश्किल… भाजपा की जीत पर मायावती ने उठाए सवाल

Social Share

लखनऊ। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का बयान आया है। उन्होंने चुनाव परिणामों को अचंभित करने वाला बताया है। साथ ही कहा कि ऐसा विचित्र रिजल्ट लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, मायावती ने यह भी कहा कि जनता की नब्ज पहचानने में भयंकर ‘भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।

मायावती ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ”देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल”।

पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय।

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है। वहीं, कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है।

Exit mobile version