Site icon Revoi.in

पिनाका ई आर, मल्‍टी बैरल राकेट लॉन्‍चर प्रणाली का सफलतापूवर्क परीक्षण

Social Share

नई दिल्ली, 11 दिसंबर। पिनाका ई आर, मल्‍टी बैरल राकेट लॉन्‍चर प्रणाली का शनिवार को पोखरन रेंज में सफलता परीक्षण किया गया। इस क्रम में पिनाका एक्‍सटेन्‍डेड रेंज (पिनाका-ई आर), एरिया डेनियल म्‍यूनिटेशन्‍स (एडीएम) और स्‍वदेश में विकसित फ्यूजों का विभिन्‍न परीक्षण रेंजो में परीक्षण किया गया।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, पुणे और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, पुणे की प्रयोगशालाओं द्वारा इस प्रणाली को संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है। पिनाका पुराने संस्करण का ही उन्नत संस्करण है और यह पिछले एक दशक से भारतीय सेना के साथ सेवा में कार्य कर रहा है। इस प्रणाली को उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ उभरती आवश्यकताओं को देखते हुए बनाया गया है।

डीआरडीओ ने सेना के साथ मिलकर पिछले तीन दिनों के दौरान फील्ड फायरिंग रेंज में इन रॉकेटों के प्रदर्शन और मूल्यांकन परीक्षणों की श्रृंखला आयोजित की। इन परीक्षणों में, उन्नत रेंज के पिनाका रॉकेटों का विभिन्न युद्वक क्षमताओं के साथ विभिन्न रेंजों पर परीक्षण किया गया।

परीक्षण के सभी उद्देश्य संतोषजनक ढंग से सम्‍पन्‍न किए गए। सटीकता और निरंतरता के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न रेंज और युद्वक क्षमताओं के लिए 24 रॉकेट दागे गए। इसके साथ ही पिनाका-ईआर का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और अब यह रॉकेट प्रणाली श्रृंखला उत्पादन के लिए तैयार है। एआरडीई,पुणे ने पिनाका रॉकेट के लिए अलग-अलग प्रकार के फ्यूज विकसित किए हैं।