Site icon Revoi.in

क्रिकेटर ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन, तेजी से हो रही रिकवरी

Social Share

मुंबई, 7 जनवरी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगामेंट का यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया है और उनकी चोट में तेजी से रिकवरी हो रही है। पंत गत 30 दिसम्बर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त भीषण कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा, ‘ऋषभ पंत की घुटने की लिगामेंट की सर्जरी शुक्रवार को की गयी। यह सर्जरी सफल रही। वह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।’  पंत गत 30 दिसम्बर को हुई कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार एनएच 58 पर डिवाइडर से टकरा गई थी।

पंत की सर्जरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ‘सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन’ के प्रमुख और ‘आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस’ के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में हुई। पंत को देहरादून से एयर एंबुलेंस द्वारा मुंबई ले जाया गया था क्योंकि वह आम विमान से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे।