पंढरपुर, 24 दिसम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताते हुए उन पर निशाना साधा है और कहा है कि वह हिन्दुत्ववादी नहीं हैं। इसी क्रम में स्वामी ने महाराष्ट्र की शिंदे-बीजेपी सरकार को भी अनैतिक करार देते हुए कहा कि कि उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में पड़ा हुआ है।
‘पीएम मोदी अहंकार में किसी की सुनते नहीं हैं‘
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित धार्मिक नगर पंढरपुर आए सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने उनकी रावण से तुलना नहीं की थी, लेकिन वह अहंकार में कई चीज कर रहे हैं। रावण तो मोदी से भी ज्यादा ज्ञानी था, लेकिन अहंकार में डूब गया। वह भी अहंकार में किसी की सुनते नहीं हैं। एक भी चर्च को छुआ नहीं, एक मस्जिद को छुआ नहीं। हिन्दुओं ने क्या पाप किया है। वह हिंदुत्ववादी नहीं है, उत्तराखंड में सारे मंदिरों को अपने हाथ में ले लिया।’
पूर्व भाजपा सांसद स्वामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी किसी की नहीं सुन रहे हैं, वह हिन्दू नहीं हैं, उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों पर कब्जा कर लिया है, जो लोग सोचते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, वे सभी मोदी के चमचे हैं।’
‘सरकार को मंदिरों पर कब्जा करने का अधिकार नहीं‘
मंदिरों के स्वामित्व मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘सरकार को देश में मंदिरों को अपने कब्जे में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर मंदिर प्रशासन द्वारा कोई वित्तीय घोटाला होता है तो सरकार कुछ महीनों के लिए मंदिरों को अपने कब्जे में ले सकती है। हालांकि, प्रशासन के वित्तीय ढांचे को स्थापित करने के बाद सरकार को मंदिरों का नियंत्रण छोड़ना होगा।’
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार सरकार किसी भी मंदिर में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में फैसला दिया है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘आज सरकार ने मंदिरों को अपने कब्जे में ले लिया है। तो सरकार गिरजाघरों और मस्जिदों को अपने कब्जे में क्यों नहीं लेती? वक्फ बोर्डों में भारी भ्रष्टाचार है, वे सरकार को अपने हाथ में क्यों नहीं ले लेते?’
स्वामी ने राज्य में एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस सरकार पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना को तोड़कर महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार बनी थी और यह अनैतिक है। उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।’