Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर हिंसा पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा – ‘अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दो, राज्य की भाजपा सरकार बर्खास्त हो’

Social Share

नई दिल्ली, 17 जून। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लगातार बिगड़ते हालात को लेकर अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने न सिर्फ राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की वरन गृह मंत्री अमित शाह को खेल मंत्रालय में भेजने तक की बात कह डाली।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब समय आ गया है कि बीजेपी की मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए और संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत केंद्रीय शासन लागू कर दिया जाए। अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दिया जाए।’

अब तक 115 से अधिक लोगों की जा चुकी है जान 

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में पिछले माह तीन मई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में कुकी समुदाय की ओर से ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं। उसी दौरान भड़की जातीय हिंसा अब तक शांत नहीं हुई है। राज्य में जारी हिंसा में अब तक 115 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 310 से ज्यादा लोग घायल हैं। इतना ही नहीं यहां अब यहां मंदिर-चर्च, स्कूल-गांव सब जलाए जा रहे हैं और 60 हजार लोग अपने घरों को छोड़कर कैंप में रहने के लिए फिलहाल मजबूर हैं।

विदेश व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार भी राज्य सरकार को अंगुली उठा चुके हैं

उपद्रवियों की अराजकता का यह आलम है कि गत 15 जून की रात में भीड़ ने केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह के आवास पर ही हमला कर दिया। भीड़ ने मंत्री के इम्फाल के कोंगबा स्थित आवास पर तोड़फोड़ की और आवास को आग के हवाले कर दिया। हमले के वक्त मंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। इस घटना के बाद डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने भी कहा था कि मौजूदा राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है।

Exit mobile version