नई दिल्ली, 3 जून। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं की टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच जहां विपक्षी दल केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही वरिष्ठ सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चूंकि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और फिर भी हर दिन एक कश्मीरी हिन्दू की गोली मारकर हत्या की जा रही है, इसलिए अमित शाह का इस्तीफा मांगना जरूरी हो गया है। इसके बजाए उन्हें खेल मंत्रालय दिया जा सकता है क्योंकि आजकल क्रिकेट में अनुचित रुचि हो रही है।’
Since there is President's Rule in J&K , and yet daily a Kashmiri Hindu is being shot dead, it has become necessary ask for Amit Shah's resignation. He can be instead given Sports Ministry since nowadays cricket is receiving undue interest.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 2, 2022
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से टारगेट किलिंग के नाम पर आतंकवादी कश्मीरी और कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बना रहे हैं। पिछले 20 दिनों में कश्मीर में आतंकी आठ लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह इलाके में एक बैंक मैनेजर को निशाना बनाया और शाम को एक प्रवासी श्रमिक की हत्या कर दी।
अहम मुद्दों पर सरकार को घेरे में लेते रहते हैं स्वामी
सच पूछें तो अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए अकसर ही सुर्खियों में रहने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। अफगानिस्तान से लेकर चीन तक के मुद्दों पर वह मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।
इतना ही नहीं आर्थिक नीतियों को लेकर भी स्वामी वित्त मंत्री और सरकार की आलोचना करते दिखे हैं। कई बार तो इन आलोचनाओं को लेकर कुछ भाजपा नेताओं से उनकी तकरार भी हो चुकी है। हालांकि अब तक बीजेपी आलाकमान की तरफ से स्वामी की इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है।