Site icon hindi.revoi.in

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को ललकारा – क्या पुतिन के साथ ‘सती’ होना चाहते हैं भारत के नीति निर्माता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 1 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले से नाखुश और भारत सरकार के कदम से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। तभी उन्होंने इस मामले में सरकार को स्पष्ट नीति अपनाने की सलाह दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बीते वर्ष ब्रिक्स प्रस्ताव के दिल्ली घोषणापत्र से पलटते हुए यूक्रेन पर हमला करने के लिए वह अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

क्या मोदी जी में पुतिन को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होगी?’

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि रूस ने यूक्रेन में जो किया है, वह पिछले साल के दिल्ली घोषणापत्र में ब्रिक्स के प्रस्ताव का उल्लंघन है। तो क्या मोदी जी में पुतिन को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होगी?”

पुतिन पर बीते वर्ष ब्रिक्स प्रस्ताव के दिल्ली घोषणापत्र से पलटने का आरोप

इसके साथ ही स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी को ललकारे हुए कहा, ‘क्या भारत के नीति निर्माताओं ने पुतिन के साथ स्वयं को सती करने का फैसला किया है? जब विदेशी बर्बर लोग आए थे तो महिलाओं का सती होना एक नेक कार्य माना जाता था, लेकिन अभी नहीं। अब तो महिलाएं फिर से दुर्गा, सरस्वती या लक्ष्मी जैसी हो गई हैं। वे बराबर हैं, किसी की जागीर नहीं। तो अब भारत माता सती की मांग नहीं करतीं।’

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ‘ब्रिक्स प्रस्ताव’ वाले ट्वीट पर एक यूजर को जवाब देते हुए पीएम के विषय में कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया और कहा, ‘1.4 अरब सभ्य लोगों का प्रधानमंत्री राजनीतिक हिजड़ा नहीं हो सकता।’

Exit mobile version