Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : बीएचयू में एक बार फिर छात्रा से छेड़खानी, दो आरोपित हिरासत में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 12 नवम्बर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा और उसके साथी की ओर से प्रॉक्टोरियल बोर्ड में दी गई जानकारी के आधार पर लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उसके बाद लंका पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड शिकायत मिलने के बाद संजय साहनी और विमलेश साहनी को हिरासत में लिया है। दोनों युवक लक्सा थानान्तर्गत नई बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस एक और युवक की तलाश कर रही है।

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास छात्रा अपने दोस्तों के साथ जा रही थी, तभी बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की। इसके बाद छात्रा ने तुरंत प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने इसकी लिखित शिकायत लंका थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने तत्काल दो युवकों को हिरासत में लिया।

शिवाकांत मिश्र ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों आरोपित युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर कानूनी काररवाई की जाएगी।

पिछले वर्ष आईआईटी की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक नवम्बर की रात आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय में काफी हंगामा हुआ था। उस मामले में आरोपित भाजपा की स्थानीय इकाई की आईटी सेल के तीन युवकों को गिरप्तार किया गया था। अब एक बार फिर विश्वविद्यालय में सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version