Site icon Revoi.in

फ्लाइट में फिर से पेशाब कांड : अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में छात्र ने सहयात्री पर किया पेशाब

Social Share

नई दिल्ली, 5 मार्च। एयर इंडिया-शंकर मिश्रा पेशाब कांड को देश अभी भूला बी नहीं था कि ऐसी एक और घटना सामने आई है। इस बार अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में घटना हुई, जब नशे की हालत में एक छात्र ने सहयात्री पर पेशाब कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शुक्रवार को अमेरिकी एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में सवार एक यात्री ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपने पुरुष सहयात्री पर पेशाब कर दिया। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फ्लाइट ने रात 9.16 बजे न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और उसे 14 घंटे 26 मिनट की हवाई यात्रा के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात में 10.12 बजे उतरना था। जब फ्लाइट इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरी तो पता चला कि अमेरिकी यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने वाले एक छात्र ने नशे की हालत में सोते हुए सहयात्री पर पेशाब कर दिया।

आरोपित छात्र ने माफी मांगी, सहयात्री ने लिखित शिकायत नहीं की

चूंकि आरोपित छात्र ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए पीड़ित सहयात्री से मांफी मांग ली और सहयात्री भी छात्र के करिअर को खराब नहीं करना चाहता था, इस कारण उसने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी। लेकिन एयरलाइन ने मामले की गंभीरता समझते हुए फौरन इस घटना की जानकारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी।

एयरलाइन की शिकायत पर आरोपित छात्र को हिरासत में लिया गया

बताया जा रहा है कि घटना के संबंध में जब चालक दल को जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन पायलट से सारा विवरण साझा किया, जिसने उसकी सूचना एटीसी को दी। उसके बाद एटीसी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क किया, जिन्होंने फ्लाइट के लैंड करते ही आरोपी छात्र को कस्टडी में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

वहीं हवाईअड्डे के सूत्रों का कहना है कि एटीसी के माध्यम से घटना की जानकारी आने के बाद सीआईएसएफ के क्यूआरटी फौरन हरकत में आयी और नियमों के अनुसार विमान के भीतर से आरोपित को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने घटना से संबंधित सभी व्यक्तियों का बयान दर्ज किया।

इस तरह की घटनाओं पर सख्त नागरिक उड्डयन की ओर से जारी नियमों के अनुसार यदि कोई यात्री फ्लाइट में सफर के दौरान इस तहत की किसी भी हरकत में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कानून के तहत काररवाई की जाएगी और अगर आरोपित का दोष सिद्ध हो जाता है तो उसे विशेष समय अवधि के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

गत वर्ष 26 नवम्बर को एअर इंडिया फ्लाइट में हुई थी ऐसी ही घटना

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर को एअर इंडिया की फ्लाइट में आरोपित शंकर मिश्रा ने महिला सहयात्री पर पेशाब किया था और संयोग की बात है कि वह फ्लाइट भी न्यूयॉर्क से दिल्ली ही आ रही थी। घटना के लगभग महीनेभर बाद जब शंकर मिश्रा का कारनामा उजागर हुआ तो दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में उसके खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन वो फरार हो गया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाद में शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया और एक महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली। वहीं डीजीसीए ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और शंकर मिश्रा पर चार महीने के लिए उड़ान भरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।