पटना, 30 दिसंबर। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था। अभ्यर्थियों के समर्थन में सोमवार बिहार के कई जिलों में छात्र संगठन और लेफ्ट पार्टियों ने रेल चक्का जाम किया। आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया गया।
दरभंगा में आईसा ने दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति को रोका तो वहीं आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। दूसरी ओर आरा में सरदार पटेल बस स्टैंड के पास आरा-पटना मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन और ट्रैक पर खड़ा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मृत बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा मिले इसकी भी मांग की गई।
RYA के राज्य सचिव सह अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक और अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई। परीक्षा रद्द करने की मांग हुई, अभ्यर्थी ठंड में धरना पर बैठे हैं, लेकिन नीतीश-भाजपा सरकार न सिर्फ जिद्द में बहरी बनी रही बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया।
आरा में ट्रेन रोकने के दौरान छात्र संगठन के कार्यकर्ता उग्र हो गए। पुलिस उन्हें ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसको लेकर अगिआंव के विधायक शिव प्रकाश रंजन ने बताया कि छात्र संगठनों पर जिस तरह से बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया है उसे वे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। परीक्षा रद्द करने समेत दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वे लगातार हंगामा कर रहे हैं।