Site icon Revoi.in

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर  भारत के कई इलाकों में मंगलवार की दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसमें जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप के ये झटके दोपहर 2.28 बजे के आसपास महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

देखा जाए तो नए वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई थी।

दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके 

दिल्ली-एनसीआर के अलावा मंगलवार को उत्तर भारत के कई अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल पड़े।