Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में हिली धरती

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में भी महसूस किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई। चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए हैं।

चार दिन पहले बीते शुक्रवार को भी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में 35.64 डिग्री अक्षांश उत्तर और 76.62 डिग्री देशांतर पूर्व में आया था। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र लद्दाख में था।

वहीं, रविवार को भी असम के मध्य भाग में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दिन में 11 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में था। भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

Exit mobile version