Site icon hindi.revoi.in

पंजाब-जम्मू से लेकर दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

Social Share

नई दिल्ली, 7 फरवरी। पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर तक आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। पंजाब की बात करें तो यहां 9 बजकर 49 सेकेंड पर कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए। इस दौरान चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी भूकंप के झटकों की खबरें है।

भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था। भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

Exit mobile version