Site icon hindi.revoi.in

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, मिजोरम में रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता

Social Share

नई दिल्ली, 26 नवंबर। पूर्वोत्तर भारत के म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भोर में करीब 5.15 बजे चटगांव ( बांग्लादेश, म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र) के 175 किमी पूर्व में यह भूकंप आया। बांग्लादेश में इसकी तीव्रता 6.3 और मिजोरम में 6.1 मापी गई।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र चिन राज्य की राजधानी हखा शहर के पास 32.8 किलोमीटर (20.4 मील) की गहराई पर था, जिसके झटके सीमा पार भारत और बांग्लादेश के कस्बों तथा शहरों में भी महसूस किए गए।

हाल में आए भूकंपों से भूस्खलन जैसे खतरे बढ़े

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि इस क्षेत्र में हाल में आए भूकंपों ने भूस्खलन जैसे खतरों को बढ़ा दिया है, जिससे काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि, यह भूकंप कम आबादी वाले क्षेत्र में आया, इसलिए इससे अधिक खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है।

चटगांव से लेकर कोलकाता तक महसूस किए गए झटके

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की आइजोल से दूरी लगभग 140 किलोमीटर थी और इसकी गहराई 12 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके बांग्लादेश के चटगांव से लेकर आइजोल से 280 मील दूर कोलकाता में भी महसूस किए गए।

ईएमएससी की वेबसाइट और ट्विटर पर लोगों ने भूकंप को लेकर अपने अनुभव लिखे। एक यूजर ने ईएमसीएस की वेबसाइट पर इस भूकंप को ‘बेहद तेज’ बताया।

Exit mobile version