Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता, चीन-नेपाल सीमा पर था भूकंप का केंद्र

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। दिल्ली और एनसीआर में सोमवार की देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई और काफी देर तक झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने जबर्दस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि मंगलवार तड़के चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरदराज के हिस्से में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि बाद दो बजे के आस-पास अक्सू प्रान्त में वुशू काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद कई बार आफ्टर शॉक्स महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.5 तक मापी गई है।

वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे ने बताया कि भूकंप तियान शान माउंटेन रेंज में आया। मंगलवार तड़के लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में आया भूकंप 7.2 तीव्रता का था। भूकंप के झटके पड़ोसी देश किर्गिस्तान और कजाखस्तान तक भी महसूस किए गए।

Exit mobile version