Site icon Revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान के फैजाबाद में था भूकंप का केंद्र

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में गुरुवार को अपराह्न भूकंप से कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप का आघात महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए। फिलहाल इस झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिन्दुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए तेज झटके

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञ दिल्ली-एनसीआर के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। उनका कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। हालांकि ये कब आएगा, इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है। दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। इसके साथ ही कई सक्रिय फॉल्ट्स भी इनसे जुड़ी हुई हैं।