Site icon hindi.revoi.in

म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 मार्च। म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश में आज दोपहर बाद भूकंप के भयानक झटकों से लोग सहम गए। भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। इससे तीनो देशों में जानमाल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

तीनों देशों के तटीय इलाकों में सुनामी भी आ सकती है

अंदेशा है कि म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में सुनामी भी आ सकती है। हालांकि वहां की सरकारों ने सुनामी के बारे में अभी स्पष्ट चेतावनी जारी नहीं की है। वैसे म्यांमार का जो मांडले क्षेत्र भूकंप का केंद्र है, वह समुद्र तट से काफी दूर है। इसलिए सुनामी की आशंका नहीं है।

इस भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया है। बताया जा रहा है कि चीन के यून्नान प्रांत में भी लोगों ने झटके महसूस किए हैं।

उल्लेखनीय है कि बड़े तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी की आशंका इसलिए होती है क्योंकि ऐसे भूकंप समुद्र तल के नीचे या उसके आसपास उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे समुद्र के पानी में बड़े पैमाने पर हलचल पैदा होती है। जब टेक्टोनिक प्लेट्स में अचानक और शक्तिशाली हलचल होती है, जैसे कि सबडक्शन जोन में, तो समुद्र तल ऊपर या नीचे खिसक सकता है। यह खिसकाव पानी को विस्थापित कर देता है, जिससे विशाल तरंगें उत्पन्न होती हैं, जो सुनामी के रूप में तटों की ओर बढ़ती हैं।

Exit mobile version