Site icon hindi.revoi.in

घरेलू शेयर बाजार की मजबूत वापसी, RBI एमपीसी के फैसलों से पहले सेंसेक्स 1,089 अंक बढ़ा

Social Share

मुंबई, 8 अप्रैल। टैरिफ वार के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी बड़ी गिरावट न सिर्फ थमी बल्कि मंगलवार को चौतरफा खरीदारी से उसने मजबूत वापसी की। इस क्रम में आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों से पहले बीएसई सेंसेक्स ने जहां 1,089 अंकों की छलांग लगाई वहीं एनएसई निफ्टी भी वापस 22,500 का स्तर पार करने में सफल रहा।

सोमवार को 10 माह में शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी

यह उछाल पिछले कारोबारी सत्र (सात अप्रैल) को हुई भारी बिकवाली के बाद आया है, जिसमें बाजार पूंजीकरण में 16 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत का गोता लगा गया था जबकि निफ्टी 743 अंक यानी 3.24 फीसदी लुढ़का था। दस माह में यह शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट थी। फिलहाल आज सभी 13 क्षेत्रीय सूचकांकों में करीब दो प्रतिशत की तेजी आई, जो व्यापक आधार वाली खरीदारी को दर्शाता है।

RBI गवर्नर बुधवार को करेंगे एमपीसी के फैसलों का एलान

उलेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार को आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों का एलान करेंगे। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है। इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

सेंसेक्स 1.49% की बढ़त से 74,227.08 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,089 अंक या 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 1,721.49 अंक उछलकर 74,859.39 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर हरे निशान में बंद हुए सिर्फ एक (पॉवर ग्रिड) में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी में 374.25 अंकों की बढ़त

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,535.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 535.60 अंक चढ़कर 22,697.20 तक गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 49 के शेयर लाभ में रहे और एक में गिरावट रही।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया बाजार में तेजी का नेतृत्व

वैसे बाजार में तेजी का नेतृत्व मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,028 अंक या 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 321 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,389 पर था।

सेंसेक्स से जुड़ी कम्पनियों में टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, जोमैटो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। केवल पावर ग्रिड ही लाल निशान में बंद हुआ।

Exit mobile version