Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : बॉयो बबल तोड़ने पर होगा कड़ा एक्शन, एक करोड़ जुर्माने से लेकर मैच प्रतिबंध तक का प्रावधान

Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। इसी माह की 26 तारीख से प्रस्तावित टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए सभी 10 प्रतिभागी टीमें जहां अपनी रणनीतियों को अंतिम स्पर्श देने में लगी हैं वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आईपीएल संचालन समिति कोरोना महामारी के मद्देनजर बॉयो बबल को लेकर कड़े प्रावधान लागू करने जा रही है।

क्रिकेट की लोकप्रिय वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में बॉयो बबल उल्लंघन करने पर टीमों एवं खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस क्रम में बीसीसीआई निर्धारित नियम तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर मैच प्रतिबंध, टीम के अंक काटने और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान करने जा रही है।

खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के बॉयो बबल तोड़ने पर –

परिवार के किसी सदस्य के बॉयो बबल तोड़ने पर –

फ्रेंचाइजी द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति को बॉयो बबल में लाने पर

मुंबई व पुणे के कुल 4 स्टेडियमों में खेले जाने हैं 70 लीग मैच

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरों को ध्यान में रखते हुए मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर 70 लीग मैच कराने का फैसला किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाने हैं जबकि पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच होंगे।

सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। फाइनल व प्लेऑफ मुकाबलों के आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Exit mobile version