Site icon hindi.revoi.in

यूपी में डीजी कारागर का सख्त एक्शन – चित्रकूट जेल के अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 8 जेलकर्मी निलंबित

Social Share

लखनऊ, 11 फरवरी। उत्तर प्रदेश के डीजी कारागार आनंद कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार व डिप्टी जेलर पीयूष पांडे समेत आठ जेलकर्मियों को निलंबित कर कर दिया है। यह काररवाई चित्रकूट जिला प्रशासन द्वारा जेल प्रशासन के खिलाफ लिखाई गई रिपोर्ट के बाद की गई है।

मुख्तार के बेटे अब्बास से मिलने जेल पहुंची पत्नी के पास मिले थे 2 मोबाइल

गौरतलब है कि चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से मुलाकात के लिए बीते दिनों उसकी पत्नी जेल पहुंची थी। उसके पास से दो मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान मिले थे। उसके बाद चित्रकूट के डीएम ने अब्बास की पत्नी समेत जेल प्रशासन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।

अब्बास अंसारी को अन्य जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा

इस बीच अब्बास अंसारी को अन्य जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह व लखनऊ के डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह चित्रकूट जेल में तैनाती के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version