Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD की सख्त काररवाई – अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटर सील

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के एक दिन बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में संचालित उन 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया हैजो नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि नगर निगम की एक टीम ने रविवार को इलाके के कई कोचिंग सेंटरों की तलाशी ली और उन संस्थानों को सील कर दिया, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे थे। उल्लेखनीय है कि राव आईएएस कोचिंग सर्कल हादसे से उत्तेजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने दिन में मेयर के घर के बाहर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा था।

मेयर ओबेराय ने एक्स पर लिखा, ‘कल की दुखद घटना के बाद एमसीडी ने राजेंद्र नगर में उन सभी कोचिंग सेंटरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे! अगर जरूरत पड़ी तो यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा!’

बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे कोचिंग सेंटरों होगी काररवाई

इससे पहले दिन में ओबेरॉय ने एमसीडी आयुक्त को निर्देश दिया कि वे दिल्लीभर में सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त काररवाई करें, जो नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है।

हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम आलोचनाओं के घेरे में

फिलहाल घटना के बाद राष्ट्रीय राजधानी में भवन निर्माण नियमों का उचित पालन सुनिश्चित न करने के लिए नगर निगम आलोचनाओं के घेरे में आ गया है। पिछले साल मुखर्जी नगर में आईएएस कोचिंग संस्थान में भीषण आग लगने के बाद भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे कोचिंग सेंटरों का सर्वेक्षण शुरू किया गया था। हालांकि, आरोप है कि नगर निगम की काररवाई बीच में ही रोक दी गई।

Exit mobile version