Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई की सख्त काररवाई –  चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति बर्खास्त

Social Share

मुंबई, 18 नवम्बर। बीते टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारतीय क्रिकेट टीम की 10 विकेट से शर्मनाक पराजय के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कठोर कदम उठाया और चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय पेसर चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी।

वस्तुतः चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिनों का रहा। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ की 2021 में की गई थी।

बीसीसीआई ने नए आवेदन मंगाए, आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर

एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अभय कुरुविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था। बीसीसीआई ने इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए नए आवेदन भी मंगाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर है।

 

Exit mobile version