Site icon hindi.revoi.in

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बदलाव की गाथा : पीएम मोदी ने साझा कीं 11 वर्षों की उपलब्धियां

Social Share

नई दिल्ली, 11 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विकास यात्रा में हासिल एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में बुनियादी ढांचे में पिछले 11 वर्षों में हुई प्रगति का उल्‍लेख किया है। एक दशक से अधिक समय से जारी परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे के विकास ने देश को आगे बढ़ाया है।

पीएम मोदी ने रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाह और हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे में भारत की शानदार प्रगति पर प्रकाश डाला, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी, आर्थिक विस्तार और जीवन सुगमता में सुधार व समृद्धि बढ़ी है।

पिछले 11 वर्षों में बेहतरीन बुनियादी ढांचों ने भारत के विकास को गति दी है

प्रधानमंत्रा मोदी ने यह भी कहा कि अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के लिए भारत का प्रयास, स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है जो आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा। ‘एक्स’ पर MyGovIndia की अलग-अलग पोस्टों पर पीएम मोदी ने लिखा : “#11YearsOfInfraRevolution के अंतर्गत बेहतरीन बुनियादी ढांचे को जोड़ा गया है, जिसने भारत के विकास को गति दी है। रेलवे से लेकर राजमार्गों, बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तक, भारत का तेजी से फैल रहा इंफ्रा नेटवर्क ‘जीवन सुगमता‘ को गति प्रदान कर रहा है और समृद्धि को बढ़ावा दे रहा है। अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के लिए भारत का प्रयास, स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है। यह आत्मनिर्भर भारत की नींव रख रहा है।”

Exit mobile version