मोहाली, 3 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार की रात यहां रनों की बारिश के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले का दर्शन हुआ, जिसमें लिएम लिविंगस्टोन व जितेश शर्मा की अटूट शतकीय भागीदारी पर ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव की तूफानी अर्धशतकीय पारियां भारी साबित हुईं और पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को सात गेंदों के शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दे दी।
That's that from Match 46.@mipaltan register a 6-wicket win against #PBKS to add to crucial points to their tally.#MI chase down the target in 18.5 overs.
Scorecard – https://t.co/IPLsfnImuP #TATAIPL #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/SeKR48s9Vv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
लिविंगस्टोन व जितेश के बीच अटूट 119 रनों की साझेदारी अर्थहीन साबित हुई
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन (नाबाद 82 रन, 42 गेंद, चार छक्के, सात चौके) व जितेश शर्मा (नाबाद 49 रन, 27 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर हुई अटूट 119 रनों की साझेदारी से तीन विकेट खोकर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
किशन व सूर्या ने 55 गेंदों पर 116 रन ठोकते हुए मुंबई को जीत की राह दिखाई
जवाबी काररवाई में ओपनर ईशान किशन (75 रन, 41 गेंद, चार छक्के, सात चौके) व सूर्या (66 रन, 31 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) ने बेखौफ बल्लेबाजी के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर 116 रनों की भागीदारी से जीत का आधार तैयार किया और मेजबानों ने 18.5 ओवरों में चार विकेट पर ही 216 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली।
100- partnership up in no time!@ishankishan51 & @surya_14kumar have made this chase look effortless so far.
Follow the match – https://t.co/QDEf6eqX22#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/qERm0rYWzE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
पांचवीं जीत से छठे स्थान पर पहुंचा मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने नौ मैचों में पांचवीं जीत के साथ पंजाब किंग्स के हाथों गत 22 अप्रैल को घर में मिली 13 रनों की पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया। वहीं पंजाब किंग्स को 10 मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बराबर 10 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान, आरसीबी, मुंबई व पंजाब क्रमशः तीसरे से सातवें स्थान पर हैं।
मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस की निराशाजनक शुरुआत रही, जब रोहित शर्मा (0) ऋषि धवन की तीसरी ही गेंद पर लौट गए। लेकिन किशन ने तत्काल कमान संभाल ली। उन्होंने कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 18 रन, तीन चौके) के साथ 33 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन असली तूफान तो सूर्या व ईशान की जोड़ी ने दिखाया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नैथन एलिस (2-34) ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर जब सूर्या को आउट किया तो स्कोर बोर्ड पर 170 रन अंकित हो चुके थे।
Ishan Kishan is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 75 as @mipaltan win by 6 wickets 👏👏
Scorecard – https://t.co/QDEf6eqX22 #TATAIPL #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/mxWT55vICt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
तिलक व टिम डेविड ने मुंबई की जीत को अंतिम स्पर्श दिया
इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किशन भी अगले ही ओवर में लौट गए। लेकिन टिम डेविड (नाबाद 19 रम, 10 गेंद, तीन चौके) व तिलक वर्मा (नाबाद 26 रन, 10 गेंद तीन छक्के, एक चौका) ने किशन व सूर्या के प्रयासों को जाया नहीं होने दिया और 16 गेंदों पर ही अटूट 38 रन जोड़कर दल की जीत सुनिश्चित कर दी। तिलक ने अर्शदीप के खिलाफ विजयी छक्का जड़ा।
इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में प्रभसिमरन सिंह (9) भले ही जल्द निकल गए, लेकिन कप्तान शिखर धवन (30 रन, 20 गेंद, पांच चौके) व मैथ्यू शॉर्ट (27 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से स्कोर 12वें ओवर में 95 रनों तक पहुंचा। फिर लिएम व जितेश ने तूफानी शतकीय भागीदारी से दल को 214 रनों तक पहुंचाया। यह अलग बात है कि मुंबइया बल्लेबाज कहीं ज्यादा तेज साबित हुए।
गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।