Site icon hindi.revoi.in

ईशान किशन व श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक, भारत की पहले टी20 मैच में श्रीलंका पर 62 रनों से जीत

Social Share

लखनऊ, 24 फरवरी। ओपनर ईशान किशन (89 रन, 56 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) और श्रेयस अय्यर (57 रन, 28 गेंद, दो छ्क्के, पांच चौके) के तूफानी अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और भारत ने गुरुवार को यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 62 रनों से धोकर रख दिया।

200 रनों के लक्ष्य के सम्मुख मेहमान 137 तक पहुंच सके

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाली टीम इंडिया ने दो विकेट पर ही 199 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में मेहमान टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रनों तक पहुंच सकी। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले चुकी रोहित एंड कम्पनी अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लगातार चौथे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी, जहां 26 व 27 फरवरी तो बचे दोनों मुकाबले खेले जाएंगे।

किशन व रोहित के बीच 75 गेंदों पर 111 रनों की भागीदारी

टीम इंडिया को ‘मैन ऑफ द मैच’ ईशान और कप्तान रोहित शर्मा (44 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने तेज शुरुआत दी और पॉवरप्ले के छह ओवरों में 58 रन जोड़ने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने 75 गेंदों पर ही 111 रनों की शतकीय साझेदारी से बड़े स्कोर का संकेत दे दिया।

रोहित ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने इस भागीदारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचा, जब पारी का 37वां रन बनाते ही वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस क्रम में उन्होंने कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (112 मैच, 3299 रन) और पूर्ववर्ती कप्तान विराट कोहली (97 मैच, 3296 रन) को पीछे छोड़ा। रोहित के अब 123 मैचों में 3,307 रन हो चुके हैं। उनका औसत 33.07 का है। टी20 करिअर में उन्होंने अब तक चार शतक व 26 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 155 छ्क्के देखने को मिले हैं।

भारत बनाम श्रीलंका पहले मैच का स्कोर कार्ड

हालांकि रोहित 12वें ओवर में लाहिरु कुमारा के शिकार बन गए। लेकिन श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ मिलकर कमान तत्काल थाम ली। श्रेयस के साथ 31 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी करने वाले ईशान यद्यपि शतक से 11 रन दूर रह गए और उनकी पारी दासुन सनाका ने खत्म कर दी।

श्रेयस व जडेजा ने अंतिम 18 गेंदों पर कूटे 44 रन

फिलहाल श्रेयस नहीं रुके और उन्होंने दो माह बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा (नाबाद तीन रन) को एक छोर पर खड़ा कर खुद विद्युतीय अर्धशतक से दल को दो सौ के लपेटे में पहुंचा दिया। बची 18 गेंदों पर इन दोनों के बीच 44 रनों की विस्फोटक भागीदारी हुई, जिनमें 41 रनों का अंशदान श्रेयस का ही रहा।

असलांका को छोड़ अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज दवाब नहीं झेल सके

कठिन लक्ष्य के सम्मुख चरिथ असलांका (नाबाद 53 रन, 47 गेंद, पांच चौके) को छोड़ अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का दवाब नहीं झेल सके। भुवनेश्वर कुमार (2-9), वेंकटेश अय्यर (2-36) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने 16वें ओवर तक 97 पर श्रीलंकाई टीम छह विकेट खो चुकी थी। खैर, असलांका ने दुष्मांथा चमीरा (नाबाद 24 गेंद, 14 रन, एक छक्का, दो चौके) के साथ मिलकर अंतिम 26 गेंदों पर 40 रन जोड़कर दल को सवा सौ के पार पहुंचाया। दल के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर चामिका करुणारत्ने (21 रन, 14 गेंद, दो छक्के) रहे।

दीपक हूडा ने की टी20 करिअर की शुरुआत

इस मैच में रोहतक के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हूडा ने टी20 करिअर का श्रीगणेश किया। हालांकि यह 26 वर्षीय ऑफ स्पिनर तीन ओवरों में 24 रन देकर विकेटहीन रहा। भुवी व वेंकटेश के अलावा युजवेंद्र चहल (1-11) व रवींद्र जडेजा (1-28) को एक-एक सफलता मिली।

Exit mobile version