Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : RCB की पहली जीत में कोहली और कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी, पंजाब किंग्स 4 विकेट से परास्त

Social Share

बेंगलुर, 25 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से पराजय झेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी घरेलू मैदान पर अपने समर्थकों के सामने निराश नहीं होना पड़ा और उसने सोमवार को यहां किंग कोहली व दिनेश कार्तिक की तूफानी पारियों की मदद से पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के साथ सीजन की पहली जीत हासिल कर ली।

जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली (77 रन, 49 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) व दिनेश कार्तिक (नाबाद 28 रन 10 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की धाकड़ बल्लेबाजी से आरसीबी ने 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 178 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

अब तक खेले गए सभी 6 मैच होम ग्राउंड पर उतरी टीमों ने जीते

मौजूदा सत्र में अब तक खेले गए छह मैचों की खास बात यह रही है कि होम ग्राउंड पर उतरी टीम ही विजेता बनकर मैदान से बाहर निकली है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि कौन से मेहमान टीम यह सिलसिला तोड़ने में कामयाब होती है।

कोहली ने टी20 में 100वीं बार बनाया 50+ स्कोर

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने आरसीबी की पारी की बात करें तो कप्तान फाफ डुप्लेसी (3), कैमरन ग्रीन (3) व ग्लेन मैक्सवेल (3) के रूप में तीनों बड़े सितारे कगिसो रबाडा (2-23) व हरप्रीत ब्रार (2-13) के सामने नहीं चले। लेकिन लगभग दो माह के ब्रेक से लौटे कोहली अलग ही अंदाज में दिखे। शून्य पर जीवनदान पाने वाले इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों पर आईपीएल का 50वां अर्धशतक पूरा किया। इसी क्रम में टी20 में यह 100वां अवसर था, जब उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया।

कोहली पांचवें बल्लेबाज के रूप में हर्षल पटेल के शिकार बने और दो गेंद बाद अनुज रावत (11) लौटे तो टीम का स्कोर 16.2 ओवरों में 130 रन ही था। लेकिन संभवतः अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे दिनेश कार्तिक ने इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरर (नाबाद 17 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग सिर्फ 18 गेंदों पर विस्फोटक 48 रनों की अटूट साझेदारी से आरसीबी की जीत पक्की कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में कप्तान शिखर धवन के अलावा जितेश शर्मा (27 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका), प्रभसिमरन सिंह (25 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके), सैम करेन (23 रन, 17 गेंद, तीन चौके) व शशांक सिंह (नाबाद 21 रन, आठ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

शिखर व प्रभसिमरन के बीच दूसरे विकेट पर 55 रनों की भागीदारी

इनमें शिखर व प्रभसिमरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 55 रनों की भागीदारी हुई तो करेन व जितेश ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 52 रन जोड़े और अंत में शशांक ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 175 रनों के पार पहुंचाया। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए।

आज का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (चेन्नई, शाम 7.30 बजे से)।