Site icon hindi.revoi.in

हल्द्वानी में उपद्रव : अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई टीम पर पथराव, पुलिसकर्मियों को पीटा, वाहन फूंके, कई जख्मी

Social Share

नैनीताल, 8 फरवरी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण तोड़ने की काररवाई के दौरान जमकर उपद्रव देखने को मिला। पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, पुलिसकर्मियों की पिटाई की और जेसीबी मशीन तोड़ने के अलावा कुछ वाहन फूंक दिए। पुलिस ने जवाबी काररवाई में आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए। बवाल के कारण पुलिस को करीब 15 मिनट तक काम रोकना पड़ा।

पथराव में रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिक के बगीचे में अवैध कब्जे तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी। छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे थे। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे। देर शाम उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रुद्रपुर से दो कम्पनी पीएसी हल्द्वानी भेजी गई।

मलिक के बगीचे में अवैध मस्जिद और मदरसे के ध्वस्तीकरण पर हुआ बवाल

दरअसल, नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में अवैध तरीके से निर्मित मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की गुरुवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम को पुलिस फोर्स के साथ टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची तो इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे करीब 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और फोर्स बुला ली गई। इस बीच दोबारा अतिक्रमण टीम ने ढहाना शुरू किया तो लोगों ने फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी पथराव जारी रहा।

Exit mobile version