Site icon hindi.revoi.in

UP के मथुरा में दुरंतो समेत कई ट्रेनों पर पथराव, आरोप में एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

Social Share

मथुरा, 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन के पास चलती ट्रेनों पर पथराव का मामला सामने आया है। आरोप में बुधवार को एक नाबालिग सहित दो लोगों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इन पर दिल्ली-आगरा मार्ग पर कई ट्रेनों को निशाना बनाने का आरोप है।

घटना मंगलवार रात की है, जब रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि मथुरा जंक्शन स्टेशन से रवाना होने के बाद दिल्ली से आगरा की ओर जा रही कई ट्रेनों पर पथराव किया गया है। आरपीएफ कोतवाली प्रभारी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जिन ट्रेनों पर पथराव किया गया उनमें कोटा-पटना एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-हुजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।

यात्रियों ने इस घटना की सूचना तुरंत रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी, जिसने आगे आरपीएफ को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने उसी रात गश्त शुरू की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, बुधवार सुबह जब पटरियों के पास दोबारा गश्त की जा रही थी, तो एक नाबालिग सहित दो लड़कों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों लड़कों ने ट्रेनों पर पथराव करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में उनका एक और साथी शामिल था। आरपीएफ अब तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना ने चलती ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version