Site icon hindi.revoi.in

बिहार : बक्सर में सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बोगियों के शीशे टूटे, कई यात्री घायल

Social Share

पटना, 13 जून। बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार की देर शाम चौसा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे एसी बोगियों के शीशे टूट गए और ट्रेन में सवार कई यात्री चोटिल हो गए। इनमें से एक का सिर भी फट गया। अचानक पथराव होने से चलती ट्रेन में अफरातफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेमू ट्रेन को चौसा स्टेशन पर रोककर सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस को गुजारा जा रहा था। इसे लेकर पैसेंजर ट्रेन के आक्रोशित यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। घटना में आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बिहार दैनिक यात्री संघ ने घटना की निंदा की है और रेलयात्रियों पर पथराव को गलत बताया है।

ट्रेन से सफर कर रहे मुजफ्फरपुर के यात्री इम्तियाज आलम का पथराव में सिर फट गया। दानापुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद इम्तियाज ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब ट्रेन मध्यम गति से चौसा स्टेशन से गुजर रही थी। कई यात्री बोगी के दरवाजे के पास भी सफर कर रहे थे। अचानक असामाजिक तत्वों ने ट्रेन की एसी बोगी, बी टू, बी थ्री, बी फोर, बी फाइव पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से चारों बोगियों में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। जब तक लोग समझ पाते, तब तक आधा दर्जन यात्री चोटिल हो चुके थे।

ट्रेन में इलाज का इंतजाम नहीं

घायल इम्तियाज ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद उसने कोच अटेंडेंट व अन्य लोगों से प्राथमिक इलाज के इंतजाम की बात कही लेकिन चौसा से पटना के बीच कहीं भी इलाज नहीं हुआ।

डीआरएम बोले – घटना की जांच की जा रही

इस बीच दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली है। चौसा में एक पैसेंजर ट्रेन को रोककर इसे पास कराया जा रहा था। उसी वक्त कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। एक यात्री के चोटिल होने की सूचना है। घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version