Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे टूटे…PM मोदी ने 3 दिन पहले दिखाई थी हरी झंडी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने की खबर है। पत्थरबाजी से ट्रेन के शीशे टूट गए हैं, हालांकि गनीमत यह रहा कि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। कुमारगंज स्टेशन के पास इस घटना को अंदाम दिया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ेगी।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस उद्देश्य से पत्थर फेंके हैं। इस बीच रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की गहन जांच की घोषणा की है। कुमारगंज में बाहर से पथराव किया गया, जब ट्रेन चल रही थी।

घटना पर टिप्पणी करते हुए पूर्वी रेलवे ने कहा, “2 जनवरी को लगभग शाम 17.50 बजे (T.N.22302) सूचना मिली कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कुमारगंज स्टेशन के पार करने के बाद कोच नंबर C13 पर पथराव किया गया। नतीजतन दरवाजे का शीशा टूट गया। ट्रेन के एस्कॉर्ट में आरपीएफ पोस्ट डी-शेड MLDT के आर्म्स के साथ 1 एएसआई और 4 कर्मचारी थे।”

Exit mobile version